सोबर संगठन अक्षय तृतीया को मनाएंगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव

0
122

जयपुर। सोबर संगठन के तत्वावधान में गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 20 संगठनों ने 30 अप्रैल अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान प्रदेश स्तरीय पूजन समारोह के पोस्टर का विमोचन किया गया। सभी संगठनों के सहयोग से बिड़ला ऑडिटोरियम में भगवान परशुराम का सामूहिक पूजन और आरती कर जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

विप्र महासभा के संस्थापक और पूजन समिति के अध्यक्ष सुनील उदेईया ने बताया कि कैलेंडर में अवकाश में संशोधन कर 30 अप्रेल को अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पत्र भी भेजे है।

ये गणमान्य लोग रहें उपस्थित

बैठक में सोबर अध्यक्ष डॉ. शिव गौतम, सर्व ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, गौड़ सनाढय ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष देवी शंकर शर्मा, हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष बीरधी चंद शर्मा, गौड ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष विजय हरितवाल, कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष जीपी शुक्ला, सोबर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, महासचिव आरसी शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here