सोनी म्यूजिक का सागर भाटिया के साथ नया ट्रैक “रोयी होवेगी”

0
297
Sony Music's new track “Royi Hovegi” with Sagar Bhatia
Sony Music's new track “Royi Hovegi” with Sagar Bhatia

मशहूर कव्वाली गायक, कंपोज़र एवं प्रोड्यूसर, सागर भाटिया अपने नए भावुक गीत “रोयी होवेगी” के साथ भावनाओं में उतरने के लिए तैयार हैं। श्रोताओं को मुग्ध कर देने वाला संगीत बनाने की अपनी कला के लिए प्रसिद्ध सागर का यह गीत श्रोताओं को भावनाओं के एक ऐसे संसार में ले जाएगा, जहाँ वो प्यार, विरह, और स्वीकृति की जटिलताओं को समझ सकेंगे।

मीठी धुन के साथ ‘रोयी होवेगी’ गीत के बोल सागर भाटिया की दिल को छू लेने की क्षमता के साथ एक अद्वितीय, गहन एवं यादगार अनुभव का निर्माण करते हैं। इस गीत में मानवीय भावनाओं की जटिलताओं का चित्रण है, जो मधुर यादें संजोए रखते हुए चले जाने की अनुमति देने का सफर प्रदर्शित करता है। इस गीत की हर तान में सागर का जादुई स्पर्श छलकता है, जो विभिन्न भावनाओं को एक हृदयस्पर्शी कहानी में बुन देता है।

इस गीत के रिलीज़ पर गायक-गीतलेखक, सागर भाटिया ने कहा, ‘‘रोयी होवेगी एक बहुत ही व्यक्तिगत अनुभव और मेरे अपने जीवन का सफर है, जो मैं इस दुनिया के साथ बाँट रहा हूँ। मेरा विश्वास है कि संगीत में दिल की बात कहने की अद्भुत शक्ति है, जो हमें सुकून देकर दायरों से आगे जाकर सभी के साथ जुड़ने में समर्थ बनाता है। मुझे उम्मीद है कि यह गीत श्रोताओं को बहुत पसंद आएगा, और उन्हें भी सुकून देगा।’’ ‘रोयी होवेगी’ एक सफर है, जो संगीत की शक्ति के साथ सामने आता है। चाहे किसी का दिल टूट गया हो, या फिर भावनाओं के सौंदर्य की सराहना करना हो, यह गीत हर किसी को एक यादगार अनुभव देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here