उद्यमियों के लिए साउंड थेरेपी – मानसिक स्वास्थ्य और उत्पादकता में सुधार और स्किन केयर पर चर्चा

तेज़ी से बदलते व्यावसायिक माहौल में उद्यमियों के लिए मानसिक शांति और भावनात्मक संतुलन बनाए रखना बेहद आवश्यक हो गया है।

0
250
Sound Therapy for Entrepreneurs - Discusses improving mental health and productivity and skincare
Sound Therapy for Entrepreneurs - Discusses improving mental health and productivity and skincare

जयपुर। तेज़ी से बदलते व्यावसायिक माहौल में उद्यमियों के लिए मानसिक शांति और भावनात्मक संतुलन बनाए रखना बेहद आवश्यक हो गया है। इस दिशा में साउंड थेरेपी मानसिक तनाव कम करने और उत्पादकता बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम बन रही है।

‘लेट्स ग्रो टुगेदर’ कार्यक्रम की संयोजक, डॉ. मेघा शर्मा फाउंडर, ऑलमाइटी इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव और वेडवाह ने बताया कि आज इस कार्यक्रम के अंतर्गत, आस्था माथुर ने साउंड थेरेपी विभिन्न ध्वनि तरंगों और संगीत के माध्यम से मस्तिष्क को शांत करती है, जिससे तनाव कम होता है, ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ती है और निर्णय लेने में सहायता मिलती है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह थेरेपी मस्तिष्क की तरंगों को संतुलित कर मानसिक स्पष्टता और सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करती है।

कार्यक्रम में फर्स्ट रनर्स-अप, मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल, दीप्ति सैनी, ने स्किन केयर रूटीन पर बात की। इस दौरान फोर्टी वोमन विंग, सेक्रेटरी, ललिता कुच्छल; फोर्टी वोमन विंग की पास्ट प्रेसिडेंट, रानू श्रीवास्तव; मिताली; तारिषी; साक्षी; सारिका; अनुज्ञा; रौनक्यू; डॉ. रीना; ज्योति; आस्मा; मीना; प्रीति; डॉ. रौनक भाटी, पारुल बंसल, अपर्णा बाजपेयी, पूर्णिमा गोयल, पूजा मक्कार और शुदीपा वहां मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here