यातायात पुलिस का विशेष अभियानः नो-पार्किग में खड़े वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई

0
360

जयपुर। यातायात पुलिस जयपुर आमजन को सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। शहर में वाहन चालकों द्वारा अपने वाहन मुख्य मार्ग पर पार्क कर दिये जाते है। जिससे मुख्य मार्ग पर चलने वाला यातायात प्रभावित होता हैं, एवं यातायात का दबाव बना रहता है। आमजन को सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा यातायात के अत्यधिक दबाव वाले मुख्य मार्गों को चिन्हित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत बुधवार को को नारायण सिंह सर्किल से त्रिमूर्ति सर्किल, धर्मसिंह सर्किल गोविन्द मार्ग तक के मार्ग को चिन्हित किया गया हैं, इस मार्ग पर काफी संख्या में वाहन चालकों के द्वारा नो-पार्किग में वाहन खड़े कर दिये जाते हैं, जिससे यातायात अवरुद्ध होता है। नो-पार्किग में खड़े वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार हटवाये जाने के साथ-साथ वाहन चालकों के विरुद्व भी उचित कानूनी कार्यवाही की जावेगी एवं यातायात पुलिस की हाॅक टीम द्वारा यातायात को अवरूद्ध कर रहे नो-पार्किंग में खडे़ वाहनों पर कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here