जयपुर। प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वितीय ने जयपुर -खाटू श्यामजी मार्ग पर चल रहीं अवैध बस संचालक ने खिलाफ दो दिवसीय विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 26 बसों को जब्त कर 10 लाख रुपए का जुर्माना वसूला।
अवैध बस संचालन के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान की कार्यवाही
सचिव, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, सुची त्यागी के निर्देशन पर की गई।26 बसों को बिना परमिट संचालन ,कर चोरी,अधिक सवारी ,अनधिकृत बॉडी परिवर्तन ,बीमा और फिटनेस के अभाव में जब्त किया गया है और 10 लाख से अधिक कर एवं जुर्माना वसूला गया।
पहली बार अपनाई गई नई प्रक्रिया
इस प्रवर्तन अभियान की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह रही कि पहली बार जब्त वाहनों के यात्रियों को तुरंत ही आरक्षित बसों में स्थानांतरित करने की सुव्यवस्थित प्रक्रिया अपनाई गई। जब्त वाहनों में बैठे यात्रियों को तत्काल आरक्षित बसों में बैठा कर उनके गंतव्य तक पहुँचाया गया। इस प्रक्रिया में जब्त वाहनों के स्वामियों से शासन द्वारा अधिसूचित दरों पर किराया वसूल कर सीधे आरक्षित बसों के स्वामियों को दिलाया गया। इस कदम से यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई और मौके पर अव्यवस्था या विरोध की संभावना पूरी तरह समाप्त हो गई।