राजस्थान के विशेष अतिथि गणतंत्र दिवस परेड 2025 के लिए दिल्ली आमंत्रित

0
235

जयपुर। राष्ट्रीय महत्व के आयोजनों में ‘जनभागीदारी’ बढ़ाने के उद्देश्य से 26 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए राजस्थान से विभिन्न श्रेणियों और क्षेत्रों से 65 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।

आमंत्रित श्रेणियों में मुख्यतः अन्तराष्ट्रीय पैरा-ओलंपिक खेल प्रतिभागी एवं विजेता वर्ग में 16 अतिथि शामिल है जिसमे अवनि लेखरा, मोना अग्रवाल और सुन्दर सिंह गुर्जर मुख्य हैं। पीएम कुसुम योजना से 11 अतिथियों, जिसमे सुनीता देवी मीणा और छोटू लाल कुम्हार शामिल हैं।

ऊर्जा नवीनीकरण क्षेत्र से नरेंद्र खण्डे और विजय राठौड़ सहित 18 विशेष अतिथि आमंत्रित है वही जल संरक्षण क्षेत्र में मीनू तथा सुनीता सहित 6 विशेष अतिथि आमंत्रित है। सड़क निर्माण क्षेत्र के 8 अतिथि आमंत्रित किये गए है। हथकरघा श्रमिक मो. सादिक तथा पीएम विश्वकर्मा योजना श्रेणी से 5 अतिथियों में पूनम चंद और बाबू लाल कुमावत आदि सम्मिलित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here