जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने एचएस,हार्डकोर,वांछित अपराधियों असामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन तहत कार्रवाई करते हुए नौ एचएस सहित तीस आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस ने अपराधियों को चिन्हित कर बुधवार अलसुबह की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज शर्मा ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाये गये विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत शिप्रा पथ थाना पुलिस ने एचएस,हार्डकोर,वांछित अपराधियों असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस की तीन टीमों ने अपराधियों के नौ स्थानों को चिन्हित कर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए नौ एचएस सहित तीस आरोपियों को गिरफ्तार किया है।




















