तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक से टकराई: आग लगने से सात लोग जिंदा जले

0
273
A speeding car collides with a moving truck
A speeding car collides with a moving truck

जयपुर। सीकर जिले के फतेहपुर थाना इलाके में रविवार देर शाम को चूरू-सालासर स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग से कार सवार दंपती और उनकी दो बेटियों समेत सात लोग जिंदा जल गए। था। कार में गैस किट लगा हुआ था और ट्रक में मेडिकल कॉटन(रूई) भरी हुई थी।

पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि ने बताया कि कार सवार परिवार यूपी के मेरठ का रहने वाला था और कार सवार परिवार सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहा। इस दौरान फतेहपुर थाना इलाके में स्थित आशीर्वाद पुलिया पर चढ़ते ही दो सौ मीटर पर हादसा हो गया। जहां मरने वालों में नीलम गोयल (55) पत्नी मुकेश गोयल,आशुतोष गोयल (35) पुत्र मुकेश गोयल निवासी शारदा रोड मेरठ, मंजू बिंदल (58) पत्नी नरेंद्र बिंदल, हार्दिक बिंदल (37) पुत्र नरेंद्र, स्वाति बिंदल (32) पत्नी हार्दिक, दीक्षा (7) पुत्री हार्दिक और दीक्षा की 4 साल की बहन शामिल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को जलते हुए ट्रक से दूर किया गया। इस दौरान कार में आग धधक रही थी।

कार में मिले मोबाइल से हुई मरने वालों की पहचान

थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया ने बताया कि गाड़ी से शव निकालते समय एक मोबाइल जला हुआ मिला था। पहले शवों को निकालकर राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल के मोर्चरी में पहुंचाया, उसके बाद जले हुए मोबाइल से सिम कार्ड निकाला और अपने मोबाइल में लगाया। मोबाइल में सिम लगाते ही एक कॉल आया। सामने से एक महिला की आवाज आई। उसने बताया कि वह आरके पुरम, दिल्ली रोड, मेरठ से बोल रही है। उसने अपनी मां को कॉल लगाया है। उसकी मां और भाई सेंट्रो कार से सालासर बालाजी दर्शन कर लौट रहे थे।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर फतेहपुर, रामगढ़ और लक्ष्मणगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुला कर आधे घंटे में कार में लगी आग पर काबू पाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here