जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके के अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित खातियों की ढाणी के पास शनिवार देर शाम को 14 नंबर से चंदवाजी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप का अचानक टायर खुलने से पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। पिकअप के पलट जाने से पिकअप में बैठी सवारिया सड़क पर गिर गई । इस हादसे में चार लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर एक्सीडेंट थाना वेस्ट पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस ने सभी घायलों को कांवरिया अस्पताल में भर्ती करवाया।
जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया । एक्सीडेंट थाना वेस्ट पुलिस के राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि 14 नंबर पुलिया से एक पिकअप सवारियां भरकर चंदवाजी की ओर जा रही थी । बताया जा रहा है कि पिकअप तेज रफ्तार में थी और अचानक पिकअप का टायर खुल गया और पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई।
हादसे में पिकअप में बेठी सवारिया सड़क पर गिर गए। इस हादसे में,रघुनाथ धर्मराज, सोहन पांचू गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया । जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए एसएमएस रेफर कर दिया । जहां उनका उपचार जारी है ।




















