जयपुर। कानोता थाना पुलिस ने पिकअप चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से एक चुराई गई पिकअप भी बरामद की है। आरोपित के खिलाफ विभिन्न थानों में 28 मामले दर्ज है और सांगानेर सदर का हिस्ट्रीशीटर है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि कानोता थाना पुलिस पिकअप चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश नरेन्द्र उर्फ लोमड़ी निवासी मानपुर जिला दौसा हाल सांगानेर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक चुराई गई पिकअप भी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 28 मामले दर्ज है और सांगानेर सदर का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी वाहन चुराने से पूर्व जगह और वाहन का चयन कर फिर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।