गोविंद देवजी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव: सावन में झूला झूल रहे राधे संग कुंज बिहारी

0
191
Sri Krishna Janmashtami Festival at Govind Devji Temple
Sri Krishna Janmashtami Festival at Govind Devji Temple

जयपुर। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में मनाए जा रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शनिवार को मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में श्री गिर्राज परिक्रमा मंडल की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने ठाकुर राधा गोविंद देवजी और गौरांग महाप्रभु के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

मंदिर छांवण में ठाकुर श्री गोविंद देव जी के समक्ष गायन और वादन की ऐसी जुगलबंदी जमी की दर्शनार्थी नाचने लगे। राधा मोहन नानूवाला के निर्देशन में संगीतमयी भजन संध्या में सुधीर अरोड़ा ने राधा राधा नाम की माला फेरे जा…भजन सुनाया। मधु शर्मा ने झूले के पदों का सरस गायन किया। दीपक खंडेलवाल ने गोपाल मुरलिया वाले… प्रस्तुत कर वातावरण को भाव-विभोर कर दिया। बजरंग शर्मा, मुकेश राव एवं कन्हैया बागड़ी ने सामूहिक रूप से गोविंद नाम का कीर्तन किया। इस अवसर पर उछाल कर बधाई दी गई।

वाद्य यंत्रों में आशिष खटोरिया, अश्विन अग्रवाल, गौरांग नानूवाला एवं श्रीधर नानूवाला ने संगत की। उधर, श्री निम्बार्क सत्संग मंडल एवं विट्ठल भैया (जोधपुर) ने भावविभोर कर देने वाली भक्तिमय प्रस्तुतियां दीं। संयोजक जुगल सैनी ने गणेश वंदना के बाद अगर राधा गोविंद का सहारा ना होता भजन से करुण पुकार, सुमिरन करले राधे भजन से नाम महिमा का बखान किया। संत मधुसूदन बापूजी की शिष्या मां प्रेमाभक्ति तथा गौरांग महाप्रभु जी के परिकर अनुराग टाटीवाला, संजय प्रभु, हरिवंश प्रभु, ललिता माताजी, करण प्रभु तथा अन्य भक्तों ने मुरली जोर की बजाई रे नंदलाला… बाजे बाजे रे बधाई…, कान्हा झूले पालना… जैसे भजनों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। वैष्णव भक्तजनों ने आज सखी जो में प्रीतम पाऊं…, कान्हा बांसुरी नींद चुराए…, श्याम सुंदर सदा हमको प्यारे रहे…, काली कमली ने ऐसा जादू डाला…, सावन में झूला झूल रहे राधे संग कुंज बिहारी सहित अनेक रचनाओं ने रसवर्षा की।

आज गाएंगे श्री गोविंद की गैया के रखवाले:

रविवार को श्री गोविंद की गैया संकीर्तन मंडल एवं गोपीनाथ महिला मंडल की ओर से भजन-कीर्तन होंगे। सोमवार, 4 अगस्त को श्री गुरुकृपा सत्संग मंडल एवं एसएमएस ब्लड बैंक की संयुक्त भक्ति संध्या होगी। मंगलवार, 5 अगस्त को हरिनाम संकीर्तन परिवार एवं त्रिवेणी सत्संग मंडल के कीर्तन होंगे। बुधवार, 6 अगस्त को प्रभात बेला में राधा गोविंद कृपा प्रभातफेरी मंडल द्वारा प्रभात संकीर्तन निकाला जाएगा। गुरुवार, 7 अगस्त को श्रीमन माधव गौड़ेश्वर संकीर्तन मंडल एवं गौर गोविंद महिला मंडल की ओर से भजन संध्या होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here