श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव:वृंदावन के वैष्णजनों ने किया हरे कृष्ण महामंत्र का गायन

0
91
Sri Krishna Janmashtami Festival: Vaishnavas of Vrindavan sang the Hare Krishna Mahamantra
Sri Krishna Janmashtami Festival: Vaishnavas of Vrindavan sang the Hare Krishna Mahamantra

जयपुर। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में मनाए जा रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को सुबह वृंदावन के मदन मोहन गौड़ीय मठ के वैष्णवजनों ने पारंपरिक शैली में हरिनाम संकीर्तन किया।

गणेश वंदना के बाद हरे कृष्ण महामंत्र का गायन किया। इसके बाद राधा कृष्ण प्राण मोरा….जैसे भजन गाकर माहौल को कृष्णमय बना दिया। राधा मोहन दास, जगमोहनदास, राधाकांत दास, जगन्नाथदास, जनार्दनदास, गोकुलनाथ दास, रजत दास, दीपक, नेहा, शुभा, योगिता ने गायन और वादन में साथ दिया।

दोपहर को नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीं। शाम को गौरांग महाप्रभु संकीर्तन मंडल की ओर से भजन-कीर्तन किया गया। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि 15 अगस्त को वृंदावन वैष्णव मंडल की ओर से अष्ट प्रहर हरिनाम संकीर्तन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here