जयपुर। स्वेज फार्म में स्थित प्रसिद्ध सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। महंत अवधेश दास महाराज के सानिध्य में पंडित सुरेश चन्द्र शास्त्री जी वृन्दावन वाले के द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है। श्रीमद्भगवत कथा से पूर्व कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुष ने अपनी भागीदारी निभाई। सिर पर कलश धारण कर महिलाएं मंगल गीत गाती हुई कलश यात्रा में शामिल हुई।
वहीं पुरुष कलश यात्रा की अगुवाई करते हुए नजर आए। इस कलश यात्रा में संत समाज के भी कई संत उपस्थित रहे। सात दिवसीय चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा में नियमित तौर पर राजस्थान व देशभर के विभिन्न संतों का प्रवास रहेगा। अवधेश दास महाराज ने बताया कि प्रदेश में सुख-शांति और समृद्धि के उद्देश्य के लिए सनातन समाज की एकजुटता के लिए हवन अनुष्ठान के आयोजन भी करवाए जाएंगे।




















