जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि उदयपुर की घटना ने पूरे राजस्थान को हिला कर रख दिया है, स्कूल के 15 वर्ष के बच्चे देवराज की मौत से राजस्थान की भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर पोल खुल गई है, रोजाना लूट डकैती हत्या बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं। जोधपुर में 2 वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी है।
खाचरियावास ने कहा कि उदयपुर के छात्र देवराज के परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता और उसके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी भाजपा सरकार को देनी होगी क्योंकि कांग्रेस सरकार के समय इस तरह की घटनाओं में भाजपा के नेता बहुत बड़ी-बड़ी बातें करके पूरे प्रदेश का माहौल बिगाड़ते थे।
उन्होंने प्रदेश के लोगों से शांति व्यवस्था की अपील करते हुए भाजपा सरकार को अपील करता हूं कि देवराज के परिवार को तुरंत एक करोड रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की व्यवस्था करें और प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को संभाले जिससे प्रदेश में अमन चैन स्थापित हो सके क्योंकि लोगों में दहशत का माहौल है।