राज्य स्तरीय वन महोत्सव आज: मुख्यमंत्री की उपस्थिति में होगा समारोह

0
223

जयपुर। हरियाली तीज के पावन अवसर पर 76 वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में रविवार को जगद्गुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, मदाऊ,जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

समारोह में जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभाग के अधिकारी, पर्यावरण प्रेमी, वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति के सदस्य, गैर-सरकारी संगठनों, निजी संस्थाओं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, एन.सी.सी, स्कॉउट, स्कूली बच्चे तथा आमजन शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री इस अवसर पर कैम्पस में मातृ वन की स्थापना कर वृक्षारोपण करेंगे तथा ड्रोन के माध्यम से बीजारोपण किया जायेगा। इस अवसर पर वन विभाग की ओर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, मुख्यमंत्री द्वारा वन एवं वन्य जीव सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए अमृता देवी पुरस्कार का वितरण किया जायेगा।

राज्य के सभी जिलों में प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव की उपस्थिति में जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। हरियाली तीज के अवसर पर राज्य में एक दिन में 2.50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य है। इस हेतु सभी जिला कलेक्टरों को जिलेवार पौधारोपण हेतु लक्ष्य आवंटित कर दिये गये हैं। वन महोत्सव आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना तथा पारम्परिक त्योहारों के माध्यम से हरियाली को जनआंदोलन का स्वरूप देना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here