जयपुर। देश की आज़ादी के 79वें अमृत पर्व पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय, श्याम नगर, जयपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण, हर्षोल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। कार्यालय प्रांगण देशभक्ति के नारों और तिरंगे की शोभा से सराबोर रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसे प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने संपन्न किया। ध्वज फहराते ही भारत माता की जय और वंदे मातरम् के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। इसके उपरांत सभी उपस्थित जनों ने पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रगान गाया।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि 15 अगस्त हमारे गौरव, बलिदान और एकता का प्रतीक है। आज़ादी हमें सहज नहीं मिली, बल्कि इसके लिए अनगिनत महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दी। हमें चाहिए कि हम देशभक्ति की भावना को अपने हृदय में संजोकर रखें और उन महापुरुषों के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।”
उन्होंने यह भी कहा कि आज का दिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि आत्मचिंतन का भी है, जिसमें हम यह संकल्प लें कि देश की अखंडता, एकता और प्रगति के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष देवी सिंह दोसा, हरवीर सिंह सामरा निरंजन चौधरी महासचिव राजपाल चौधरी ,नरेश जाटव जितेंद्र गुर्जर ,सुमन ,सुनीता एवम् सचिव प्रदीप गुर्जर, जितेंद्र चौधरी, शिवराम सिंह सुरेश पाल मोहम्मद अनवर खान , भूपेंद्र चौधरी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने मिलकर तिरंगे को नमन किया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। समारोह के अंत में भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ मिठाई वितरण हुआ।