स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

0
113
There is no place in BJP for those who discriminate on the basis of untouchability, caste, gender or religion: Madan Rathod
There is no place in BJP for those who discriminate on the basis of untouchability, caste, gender or religion: Madan Rathod

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। राठौड़ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष की याद दिलाता है, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। यह दिन प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व और आत्मचिंतन का अवसर है।

राठौड़ ने कहा कि आज का दिन हमें देश की एकता, अखंडता और समर्पण की भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है। आइए, हम सभी मिलकर देश को सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी बनाने का संकल्प लें। राठौड़ ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे देशभक्ति की भावना को अपने जीवन में उतारे और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुबह 8 बजे होगा ध्वजारोहण

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ 15 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं बड़ी चौपड़ पर प्रात: 7.15 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इस दौरान भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने बताया कि ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया जाएगा और मिठाई वितरित की जाएगी। कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। पारीक ने बताया कि भाजपा इस बार हर घर तिरंगा अभियान चला रही है। अभियान के तहत प्रदेशभर में तिरंगा रैली निकाली जा रही है और भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर राष्ट्र की एकता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए तिरंगा वितरित किए गए है।

डोटासरा स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह प्रातः 7ः30 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय इन्दिरा गांधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पार्टी के विधायक, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, जयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी तथा विभागों व प्रकोष्ठों के वर्तमान/निवर्तमान पदाधिकारी सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here