“स्टॉप डायरिया कैंपेन” का आयोजन 1 जुलाई से

0
196
"Stop Diarrhea Campaign" to be organized from July 1

जयपुर। आगामी 01 जुलाई से 15 अगस्त 2025 तक जयपुर में “स्टॉप डायरिया कैंपेन” का व्यापक रूप से आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार के निर्देशानुसार यह अभियान राज्यभर में संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य डायरिया रोग की रोकथाम, नियंत्रण एवं उपचार के प्रति समुदाय में जागरूकता बढ़ाना है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम, डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि इस वर्ष अभियान का मुख्य स्लोगन “डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान” निर्धारित किया गया है। गर्मी और वर्षा ऋतु के दौरान दस्त रोग के मामलों में वृद्धि होती है, जो विशेषकर 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में गंभीर स्थिति उत्पन्न कर सकती है।

अभियान की प्रमुख गतिविधियां इस प्रकार रहेंगी

सभी चिकित्सा संस्थानों पर ओआरएस कॉर्नर की स्थापना। समुदाय स्तर पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन — जिसमें नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, बैनर, रैली एवं संवाद शामिल हैं।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और आईईसी प्रदर्शन के माध्यम से दस्त के कारणों, लक्षणों एवं रोकथाम के उपायों की जानकारी प्रसारित की जाएगी।खुले में शौच, प्रदूषित जल स्रोतों, और मक्खियों से होने वाले संक्रमण से बचाव के लिए हाथों की स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाएगा।

डॉ. शेखावत ने बताया कि अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए ओआरएस घोल के पैकेट एवं जिंक की गोलियों का वितरण करेंगी। यह सामग्री निःशुल्क वितरित की जाएगी ताकि दस्त होने की स्थिति में बच्चों को निर्जलीकरण (डिहाइड्रेशन) से बचाया जा सके।

विशेष रूप से कच्ची बस्तियों, शहरी झुग्गी क्षेत्रों, एवं आर्थिक रूप से कमजोर समुदायों में जागरूकता एवं रोकथाम की गतिविधियां प्राथमिकता के आधार पर आयोजित की जाएंगी। प्रदूषित जल स्रोतों का उपयोग करने वाले क्षेत्रों में भी विशेष निगरानी रखी जाएगी।

यह अभियान जिले में डायरिया के प्रभाव को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जिसमें सभी विभागों और समुदाय की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here