जयपुर। एक ज्वैलर से 32 लाख रुपए की स्टड डायमंड ज्वेलरी ठगने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीड़ित ने ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार गोकुल वाटिका निवासी आशीष सांड ने मामला दर्ज करवाया कि उसने रुपेश पारीक को 3225748 रुपए की स्टड डायमंड ज्वेलरी बनाने को दी थी। उसे बनाने के बाद आरोपी ने ज्वैलरी नहीं दी। पीडित ने कई बार उससे ज्वैलरी मांगी, लेकिन आरोपी उसे देने में आनाकानी कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।