जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मकान में चोरी करने वाले दो शातिर नकबजनों को गिरफतार किया गया है और उनके पास से चुराए गए सोने-चांदी के जेवरात सहित हजारों रुपये की नकदी भी जब्त की गई है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मकान में चोरी करने वाले शातिर नकबजन एजाज अहमद निवासी सुभाष चौक और फरहान निवासी सुभाष चौक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनके पास से चुराए गए सोने-चांदी के जेवरात सहित साढे 44 हजार रुपये की नकदी भी जब्त की गई है।
दोनों ही आरोपी नशा करने के आदि है और नशा के पैसों के लिए जयपुर शहर में बड़े बाजारों में रेकी कर दुकान-मकान चिन्हित कर चोरी-नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते है। इनके खिलाफ चोरी, नकबजनी, मारपीट सहित एनडीपीएस एक्ट के करीब आठ आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।