समर कैम्प से हो रहा बच्चों के व्यक्तित्व में सर्वांगीण विकास

0
175
Summer camp is leading to all round development of children's personality
Summer camp is leading to all round development of children's personality

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित समर कैम्प में पत्रकारों के बच्चें विभिन्न विधाओं में अनवरत पारंगत हो रहे है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ ने बच्चों का होसला अफजाई करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के व्यक्तित्व में सर्वांगीण विकास होता है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि 1 जून से शुरू हुए समर कैम्प में पाश्चात नृत्य, कथक, कराटे, राजस्थानी नृत्य सहित अनेक विधाओं का प्रशिक्षण क्लब परिसर में अनवरत जारी है। इस मौके पर शिविर संयोजक अनिता शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य ओमवीर भार्गव, दीपक सैनी, दिनेश सैनी, निखलेश शर्मा, उमंग माथुर, विकास आर्य सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here