सन्नी सोनी हत्याकांड मामला: हत्या में शामिल दो हजार रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार

0
389

जयपुर। झोटवाड़ा थाना पुलिस सन्नी सोनी हत्याकांड में शामिल दो हजार रूपये के इनामी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ जयपुर शहर में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपित दो साल से फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि झोटवाड़ा थाना पुलिस सन्नी सोनी हत्याकांड में शामिल दो हजार रूपये के इनामी आरोपित अशोक कुमार नरूका (28)निवासी निवारू रोड करधनी को सीकर से दस्तयाब किया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में पूर्व में ग्यारह आरोपितों गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

गौरतलब है मई 2022 में आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सन्नी सोनी का अपहरण कर हत्या कर दी थी, जिसकी लाश बोयतावाला में मिली थी। आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here