ब्रह्म योग में सूर्य सप्तमी आज ,निकलेगी रथ यात्रा

0
560

जयपुर। माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी शुक्रवार को मनाई जाएगी। इस अवसर पर भगवान सूर्य देव का पूजन कर उन्हे आदित्य सहस्त्रनाम स्त्रोत्र का पाठ सुनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि माघ मास की सप्तमी तिथि को संतान सप्तमी ,सूर्यरथ सप्तमी ,अर्क सप्तमी ,अचला सप्तमी ,भानू सप्तमी ,आरोग्य सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है।

रथ सप्तमी पर सुबह से अपराह्न 6 बजकर 58 मिनट पर होगा , इस दौरान ब्रह्म योग, भरणी नक्षत्र और कृत्तिका नक्षत्र रहेगा। ऐसे में उगते सूर्य को प्रणाम कर अर्घ्य प्रदान करें। अर्घ्य के जल में लाल चंदन और लाल पुष्प मिलाए । इस दिन सूर्य नमस्कार आसन करने से आरोग्य की प्राप्ति होती हैं। सूर्य सप्तमी पर गलता की पहाड़ी स्थित सूर्य मंदिर से छोटी चौपड़ तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। रथ में सूर्य भगवान की प्रतिमा विराजमान रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here