नव वर्ष की पार्टी करने गए युवक की संदिग्ध मौत !

0
311

जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में नव वर्ष की पार्टी करने गए युवक की संदिग्ध मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मॉल की लिफ्ट के पास बेसमेंट में युवक का शव मिला। परिजनों ने युवक को धक्का देकर नीचे गिराकर मारने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया।

थानाधिकारी दौलतराम गुर्जर ने बताया कि सतीश बैरवा (25) रविवार रात को दोस्तों के साथ नव वर्ष की पार्टी के लिए निकला था। वह अपने दोस्तों के साथ जगतपुरा रोड पर अक्षय पात्र के पास वीवा सिटी मॉल पहुंचा था, जहां आठवीं मंजिल पर रूफ टॉप पर नव वर्ष पार्टी चल रही थी। देर रात तक चली पार्टी के जश्न में डूबे दोस्तों को सतीश का ध्यान नहीं रहा। रविवार सुबह जब सतीश घर नहीं पहुंचा तो दोस्त उसे देखने के लिए वापस मॉल पहुंचे। यहां उनको सतीश की मौत की जानकारी मिली। उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों को दी।

उधर सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए गए। इधर जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। परिजनों ने आरोप लगाया कि सतीश की हत्या की गई है। उसे लिफ्ट के पास खाली जगह में छत से नीचे गिराकर मारा गया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार रिपोर्ट देगा, उसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी।

पुलिस का कहना है कि सतीश की हत्या की गई है, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। युवक नीचे गिरा है या नीचे गिराया गया है, यह जांच का विषय है। जांच के बाद ही इसके बारे में पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here