जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर और नकबजन रूडमल चौधरी उर्फ कजोड़ को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपित के पास से एक चोरी की गई पिकअप और 59 रजनीगंधी सहित 524 तानसेन पान मसाला जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस ने आरोपित के पास से शटर काटने वाला कटर,नकब,पेचकस,जैक,पाने,फर्जी नम्बर प्लेट सहित अन्य सामान बरामद किए गए है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम योगेश गोयल ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर और नकबजन रूडमल चौधरी उर्फ कजोड़ निवासी फुलेरा जिला जयपुर हाल भांकरोटा हाल करणी विहार जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के खिलाफ राज्य के विभिन्न थानों में 32 आपराधिक मामले दर्ज है। इसके अलावा आरोपी रिंगस जिला सीकर,निवाई जिला टोंक और नावां जिला कुचामन में वांछित चल रहा है। पुलिस आरोपित के अन्य साथी गोपाल चौधरी और मनीष शर्मा की तलाश कर रही है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अपने साथी गोपाल और मनीष के साथ दिन में रेकी करते है और फिर रात्रि में चोरी की वारदात को अंजाम देते है। वारदात करने के लिए आरोपित रूडमल और गोपाल ओला बुक करके आते है और वारदात स्थल से कुछ दूरी पहले ही उतर कर पैदल ही मौके पर आते है। चोरी की वारदात कर सामान को छुपा देते है और फिर थोडा-थोडा कर उन्हे बेच देते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।