स्वामी टेऊंराम चौथ महोत्सव 5 जनवरी को, मंदिर परिसर में मनाया जाएगा पौष बड़ा उत्सव प्रसादी

0
184

जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊराम महाराज का मासिक जन्मोत्सव चौथ पर्व रविवार 5 जनवरी को हर्षोल्लास भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा।

चौथ पर्व के उपलक्ष में श्री अमरापुर स्थान में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । पावन चौथ पर्व पर प्रातः काल एवं साय काल संत महात्माओं के तत्वावधान में भजन, कीर्तन, गुरु महाराज की महिमा का गुणगान, सतनाम साक्षी महामंत्र का जाप एवं सामूहिक चालीसा एवं ब्रह्म दर्शनी का पाठ” किया जाएगा, साथ ही 56 भोग के थाल भोग लगाया जाएगें।

जिसके पश्चात बटुक ब्राह्मणों के तत्वावधान में स्वस्ति वाचन पाठ एवं भोजन प्रसाद आदि आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर में समाधि स्थल पर ऋतु पुष्पों से आकर्षक श्रृंगार एवं रंगोली बनाई जाएगी। उत्सव के दौरान रविवार को सुबह 9 से 12 फिजियोथेरेपी कैंप एवं योग साधना शिविर दो कैंप लगाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here