जयपुर। खजाने वालों का रास्ता स्थित श्री बद्रीनाथ जी मंदिर में आंवला नवमी गोपाष्टमी पर्व के मौके पर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई । राधा गोविंद परिवार महिला मंडल की ओर से इस अवसर पर भजन कीर्तन सत्संग का आयोजन हुआ। भगवान के अन्नकूट का भोग लगाया गया।
मंडल की सदस्य ज्योति शर्मा ने बताया की प्रातः भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई गई । आयोजन में राधा शर्मा,सुनीता, विजय,मोना गुप्ता,उषा केदावत और सुशीला ने भजन और नृत्य करके भगवान के समक्ष अपनी हाजिरी लगाई। मन्दिर द्वारा मुन्नी देवी ने महिला मंडल की सदस्यों को माला दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया । भक्तों ने इस मौके पर भगवान की प्रसादी ग्रहण की ।




















