जयपुर। श्री श्याम सेवा संघ मानसरोवर के तत्वावधान में 9 नवंबर को श्री श्याम वंदना महोत्सव का शंखनाद होने जा रहा है। यह महोत्सव दीप स्मृति ऑडिटोरियम मानसरोवर में 21वां श्री श्याम वंदना महोत्सव होगा। इसी चलते बाबा श्याम की सेवा के समक्ष स्वस्तिवाचन के साथ दीप प्रज्वलित कर पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसमें डॉक्टर केदार शर्मा विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य,रामचरण बोहरा पूर्व सांसद जयपुर शहर,बिलासपुर छत्तीसगढ़ से राजेश गोयल (चक्कू भैया)सुप्रसिद्ध व्यवसाय एवं वरिष्ठ श्याम सेवक और सी एंड एजी ऑफिस इंडिया विभाग से सेवानिवृत आईएएस गोपाल लाल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जयपुर के वरिष्ठ श्याम सेवी संस्थाओं के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे और बड़ी संख्या में श्याम सेविका ने भाग लिया । इस अवसर पर गायत्री परिवार मानसरोवर शाखा में अध्ययनरत निर्धन बालक,बालिकाओं को उनके अध्ययन हेतु लेखन सामग्री, पाठ्य सामग्री और अन्य वस्तुएं उनकी आवश्यकता के अनुरूप भेंट की गई।
श्री श्याम सेवा संघ मानसरोवर के अध्यक्ष विमल सोनी ने बताया कि संस्था ऐसा मानना है कि धन के भाव में देश में कोई भी बालक,बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहे और ऐसे ही पुनीत कार्य संस्था परिवार प्रतिवर्ष करती आ रही है।
सोनी ने बताया कि 9 नवंबर को आयोजित कीर्तन में देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक रेशमी शर्मा,संजय पारीक,निशा गोविन्द शर्मा,गोपाल सेन,सागर शर्मा,आदित्य छीपा,शैली शर्मा,राज राठौड़,कविता चौधरी और संगीतकार आकाश अपने अपने मीठे-मीठे भजनों से बाबा को रिझायेंगे।
सोनी ने यह भी बताया पिछले दो वर्षो से बाबा के समक्ष रखे भेट पात्र में जो चढ़ावा और समापन आरती के समय थाली में जो भी राशि एकत्रित होगी । वह ऐसे ही पुनीत कार्य के लिए खर्च की जाएगी। श्री श्याम वंदना महोत्सव में 551 बाबा श्याम के श्री चरणों में रखी श्याम ध्वजाएँ उपस्थित श्याम भक्तों को भेंट की जाएगी और 11 ऐसे बॉक्स जिसमें बाबा श्याम के श्री चरण ,नीला घोड़ा,मेरा सर्वेश्वर मेरा श्याम,बाबा के तीन बाण,इत्यादि एक बॉक्स में बड़े अच्छे ढंग से तैयार किए गए हैं।
जिन्हें बाबा श्याम की चौखट पर स्पर्श करवाने के पश्चात श्री श्याम वंदना महोत्सव में पधारने वाले प्रथम 500 भक्तों में से किन्हीं 11 भक्तों को और ऐसे ही पांच विशेष मोरछड़ी जो दिल्ली से तैयार की गई। उसे भी बाबा की चौखट पर स्पर्श करवाने की पश्चात उपस्थित श्याम भक्तों में से किन्हीं पांच भक्तों को लॉटरी द्वारा निकाल कर भेट की जायेगी।
संस्था परिवार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के लिए ऐसे ही प्रेरणादायी और हृदय स्पर्शी कार्य करने का मन रखती है। इस अवसर पर कई वरिष्ठ श्याम प्रेमी सत्यनारायण गुप्ता,नरेश गुप्ता,अरुण तिवारी ,सुशील पारीक शंकर झालानी,महिपाल यादव,जगमोहन शर्मा,गुलाब सिंह चावला,सूरज कुमावत और श्याम सेवा सेविका एकता खंडेलवाल,तरुण सोनी कविता गुप्ता,सरोज गुप्ता ,सरोज पारीक सभी उपस्थित रहे।




















