घर में घुसकर वृद्ध महिला की चेन तोड़ने वाला आरोपित तरुण पारीक गिरफ्तार

0
79

जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और जिला विशेष टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने चेन स्नेचिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 23 जुलाई को घर में घुसकर वृद्ध महिला की चैन तोड़ने वाले आरोपित शातिर तरुण पारीक को गिरफ्तार किया है और साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित से लूटी गई सोने की चैन व घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने चैन स्नेचिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 23 जुलाई को घर में घुसकर वृद्ध महिला शकुन्तला जैन की चेन तोडने वाले आरोपित तरुण पारीक निवासी जमवारामगढ़ जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी तरुण पारीक की एक माह पहले शादी हुई। शादी से पहले स्मैक पीने की लत गई और बहुत ज्यादा स्मैक पीने लग गया। वहीं पैसे को लेकर उसकी पत्नी भी परेशान करने लग गई थी।

आये दिन पैसे मांगती और उसके घर वालो ने प्राइवेट नौकरी भी छुड़वा दी। उसे खर्चे के भी पैसे नहीं होते थे। इसके चलते उसने चैन तोड़ने का प्लान बनाया और साथ ही चैन तोड़ने के लिए बाइक से जयपुर आ गया। गत दिनों पहले उसने आदर्श नगर इलाके में चैन तोड़ने का प्रयास किया जिसमें में सफल नहीं हो पाया और लोगों ने पकड़ कर मारपीट कर छोड दिया। इसके बाद वह वापस गांव आ गया। फिर पैसों की लत उसे जयपुर ले आई और 23 जुलाई को घर में घुसकर वृद्ध महिला की चेन तोड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here