अध्यापक लेवल प्रथम भर्ती परीक्षा मामला: डमी परीक्षार्थी के प्रकरण में वांछित आरोपित गिरफ्तार

0
232
Teacher Level 1 Recruitment Exam Case: Wanted accused arrested in dummy candidate case
Teacher Level 1 Recruitment Exam Case: Wanted accused arrested in dummy candidate case

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए वर्ष 2023 आयोजित अध्यापक लेवल प्रथम भर्ती परीक्षा वर्ष 2022 में डमी परीक्षार्थी के प्रकरण में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी ने बताया कि एसओजी द्वारा वर्ष 2023 आयोजित अध्यापक लेवल प्रथम भर्ती परीक्षा वर्ष 2022 में डमी परीक्षार्थी के प्रकरण का खुलासा करते हुए प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में वांछित आरोपी महेश कुमार निवासी सांचौर हाल वर्तमान में अध्यापक लेवल प्रथम राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सापोल पंचायत समिति जिला राजसमंद में पदस्थापित है। इस पर आरोपित को एसओजी जयपुर द्वारा बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया है।

आरोपित महेश कुमार द्वारा अध्यापक लेवल प्रथम भर्ती परीक्षा वर्ष 2022 में परीक्षा दौरान अपनी जगह परीक्षा में अन्य डमी परीक्षार्थी हनुमाना राम विश्नोई से परीक्षा दिलवाना पाया गया है। एसओजी द्वारा इससे पूर्व मे अब तक इस प्रकरण में एक अन्य लाभार्थी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल इस प्रकरण में अन्य वांछित आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here