कीर्ति राठौर प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली वेब सीरीज सियाराम का टीजर लॉन्च

0
213
Teaser launch of web series Siyaram to be made under the banner of Kirti Rathore Production.
Teaser launch of web series Siyaram to be made under the banner of Kirti Rathore Production.

जयपुर। कीर्ति राठौर प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली वेब सीरीज “सियाराम “ का टीजर लॉन्च किया गया। इस मौके पर वेब सीरीज की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही । लॉन्च पर आम जनता के साथ ही सभी कलाकारों ने राम नाम की स्तुति करते हुए जय सियाराम के नारे लगाए। इस कारण से वहां पर हर्ष का माहौल बन गया। इस वेब सीरीज में कीर्ति राठौर माता सीता का रोल निभा रही हैं , राम की भूमिका अर्पित खंडेलवाल व सियाराम से जुड़े दिलीप सिंह गोडीवारा, श्री भारत वर्षीय दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी बसंत जैन,उम्मीद करीरी, आशीष कानूनगो ,मुकेश वर्मा मौजूद रहे। इस दौरान एक्ट्रेस कीर्ति राठौड़ ने कहा कि वह वेब सीरीज व लाइव म्यूजिकल थिएटर के माध्यम से पूरे भारत में ही नहीं बल्कि न्यूयॉर्क में ब्रॉडवे थिएटर में भी मंचन करवाना चाहते है। इस सियाराम सीरीज के माध्यम से सनातन संस्कृति को आने वाली युवा पीढ़ियों तक पहुँचाना चाहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here