जयपुर। तीज महोत्सव 27- 28 जुलाई को मनाया जाएगा। इस बार आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। सांस्कृतिक और तकनीकी दृष्टि से पहले से अधिक व्यापक और दर्शनीय होगा। राजधानी जयपुर में यह उत्सव न केवल प्रदेशवासियों बल्कि देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा। तीज माता की पारंपरिक शाही सवारी त्रिपोलिया गेट से तालकटोरा तक निकाली जाएगी।
इसमें सजे-धजे हाथी, ऊंट, घोड़े, बैल, बैलगाडिय़ां, पालकियां, शहनाई-नगाड़ा, बैंड-बाजे और सैकड़ों लोक कलाकार भाग लेंगे। ब्रह्मपुरी स्थित पौंड्रिक पार्क में तीज मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें महिलाओं द्वारा निर्मित शिल्प और कला सामग्री का प्रदर्शन किया जाएगा। मेहंदी-मांडणा, झूले, फूड स्टॉल्स और लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां इस मेले में चार चांद लगाएंगी। साथ ही हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण भी किया जाएगा। इस बार जयपुरवासियों और पर्यटकों के लिए पहली बार हेलीकॉप्टर जॉय राइड की शुरुआत की जा रही है।




















