तहसील कार्यालय कानूनगो पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
123
Tehsil office kanungo arrested taking bribe of five thousand rupees
Tehsil office kanungo arrested taking bribe of five thousand rupees

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भिवाड़ी टीम ने कार्रवाई करते हुए तहसील कार्यालय बानसूर जिला कोटपूतली-बहरोड़ के कानूनगो महेंद्र सिंह मौर्य को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी टीम रेवाड़ी को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके नाम से सन् 2023 में राजस्व ग्राम केहर पुरा में पाँच बिस्वा जमीन क्रय की गई थी। जिसकी रजिस्ट्री 19 जून 2023 को तहसील बानसूर में करवाई गई। उसके द्वारा क्रय की गई जमीन की हल्का पटवारी को रजिस्ट्री देने पर पटवारी द्वारा नामांतरण दर्ज करने की प्रक्रिया की गई।

लेकिन सरपंच ग्राम पंचायत बबेरा द्वारा उक्त नामान्तरकरण को यह लिखते हुए खारिज कर दिया कि मौके पर जमीन कब्जे में नहीं है। इसके बाद परिवादी ने उक्त नामान्तरण दर्ज करवाने के लिए एसडीएम कोर्ट बानसूर में अपील के लिए प्रार्थना पत्र जरिये वकील पेश किया गया। एसडीएम कोर्ट द्वारा अपील पर कार्यवाही करते हुये तहसीलदार बानसूर को नामान्तरकरण नियमानुसार दर्ज करने के आदेश दिये गये।

आदेश देने के बाद परिवादी तहसील बानसूर में ऑफिस कानूनगो महेन्द्र सिंह मौर्य से मिला और नामान्तरकरण के लिए पूर्ण कार्यवाही में क्रेता विक्रेता के बयान तथा पटवारी की मौका रिपोर्ट करवाकर उनको दे दी गई। जब परिवादी ने कानूनगो महेंद्र सिंह मौर्य से नामान्तरकरण की आगे की कार्यवाही के लिए आदेश चाहा तो उन्होंने टालमटोल कर फिर परिवादी से उसकी माता जी के नाम नामांतरण दर्ज कराने के लिए हल्का पटवारी को आदेश दिलवाने के लिए कानूनगो महेन्द्र सिंह मौर्य ने पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।

जिस पर एसीबी टीम रेवाड़ी के पुलिस उप अधीक्षक परमेश्वर लाल के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कानूनगो महेन्द्र सिंह मौर्य को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here