तहसीलदार रिश्वत कांडः 15 लाख लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

0
150
Tehsildar bribery case: Arrested red handed while taking 15 lakhs
Tehsildar bribery case: Arrested red handed while taking 15 lakhs

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जैसलमेर जिले में भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा चौधरी और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रसाद शर्मा को 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

एसीबी ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरडा ने बताया कि स्पेशल यूनिट द्वितीय एसीबी जयपुर को एक शिकायत मिली कि परिवादी के द्वारा तहसील क्षेत्र फतेहगढ़ जैसलमेर में खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री करवाने, नामान्तरण दर्ज करवाने एवं पैमाइश करवाने एवं तहसील भणियाणा में परिवादी द्वारा खरीदी जाने वाली जमीन की रजिस्ट्री करवाने, नामान्तरण दर्ज करवाने एवं पैमाईस करवाने के लिए 60 लाख रुपए की मांग कर सुमित्रा चौधरी तहसीलदार भणियाणा एवं शिवप्रसाद शर्मा तहसीलदार फतेहगढ़ जैसलमेर एवं अन्य द्वारा परेशान किया जा रहा है।

एसीबी ने बिछाया जाल

मेहरडा ने बताया कि डीआईजी अनिल कयाल के सुपरविजन में एएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम लेकर अधिकारियों से मिलने भेजा गया। जैसे ही तहसीलदार सुमित्रा चौधरी ने 15 लाख रुपए की पहली किश्त स्वीकार की, एसीबी टीम ने छापा मारकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस भ्रष्टाचार में और कौन-कौन शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here