अस्थाई महिला फायरमैन ने लगाया वाट्सअप पर अश्लील फोटो-वीडियो और बातें करने का आरोप

0
89

जयपुर। बनीपार्क थाना इलाके में एक अस्थाई महिला फायरमैन ने सीएफओ सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले में पीडिता ने आरोपियों पर उसे व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो, वीडियो और बातें करने का आरोप लगाया है।

एसीपी (सदर) धर्मवीर सिंह ने बताया कि मानसरोवर निवासी एक युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह दमकल विभाग में 2019-20 में संविदा पर अस्थाई फायरमैन के पद पर लगी थी। वर्तमान में वह घाटगेट फायर स्टेशन पर तैनात है। इसके बाद से ही सीएफओ देवेंद्र मीणा, विकास और नीरज ने उसे लगातार परेशान कर रहे है।

आरोपियों ने उसके वाट्सअप नम्बर पर अश्लील बातें करने के साथ संदेश भी भेजते थे। आरोपियों द्वारा लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। पीड़िता ने आरोपियों को कई बार उसे परेशान न करने के लिए मिन्नतें की, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। परेशान होकर पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here