टेंट कारोबारी ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

0
233

जयपुर। विद्याधरनगर थाना इलाके में एक टेंट कारोबारी पर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी टेंट कारोबारी ने नाबालिग लड़की से मारपीट की। इसके बाद डरा-धमकाकर घर से बाहर निकाल दिया। इस सम्बंध में नाबालिग पीड़िता की नानी ने मामला दर्ज करवाया।

थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि विद्याधर नगर निवासी बुजुर्ग महिला ने मामला दर्ज करवाया कि उनकी 14 वर्षीय दोहिती के साथ आरोपी टेंट कारोबारी रवि जिंदल ने दुष्कर्म किया है। आरोप है कि पिछले करीब डेढ़ साल से नाबालिग रवि जिंदल के घर काम कर रही है। नाबालिग रवि जिंदल के घर में बच्चों की देखरेख करती है। इसके लिए रवि जिंदल नाबालिग को ढाई हजार रुपए पेमेंट करता है।

2 अप्रैल को आरोपी रवि जिंदल ने अकेला पाकर नाबालिग दोहती के साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग दोहती के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। डरा-धमकाकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। घर से निकालने पर दोहती वापस नानी के पास आकर रहने लगी।

28 अप्रैल को बातचीत करने पर नाबालिग दोहती ने आपबीती सुनाई। आरोपी रवि जिंदल की करतूत का पता चलने पर नाबालिग पीड़िता को लेकर नानी विद्याधर नगर थाने पहुंची। पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नाबालिग पीड़िता का मेडिकल करवा कर जांच शुरू कर दी है।

दोस्ती गांठ कर युवती से दुष्कर्म

सदर थाना इलाके में एक युवती से दोस्ती गांठ कर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने इमोशनल ब्लैकमेल कर युवती से 5 लाख रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

जांच अधिकारी एसआई निरमा पूनिया ने बताया कि सदर इलाके रहने वाली 26 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि करीब 4 साल पहले उसकी मुलाकात इमरान से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी इमरान ने उससे दोस्ती कर ली। खुद को अविवाहित बताकर शादी करने का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी करने का झांसा देकर लगातार देहशोषण करता रहा।

इस दौरान इमोशनल ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए ऐंठ लिए। शादीशुदा होने का पता चलने पर पीड़िता ने दूरी बनाई। इस बात से गुस्साए आरोपी ने कॉल कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here