जयपुर । विद्याधर नगर स्थित श्री माहेश्वरी समाज जन उपयोगी भवन उत्सव में चल रही नानी बाई का मायरा कथा की अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण ने समस्त रानीयों के साथ नरसी जी की बेटी का मायरा भरा। आज के प्रसंग में कथा वाचक आशीष व्यास महाराज बताया कि ठाकुर जी अपनी पटरानियों के साथ ससुराल से जो भात की लिस्ट आई थी। उससे कई गुना बढ़कर 56 करोड़ रू का मायरा भरा । कई किलोमीटर तक भात के समान से भरी बैलगाड़ियां की लंबी-लंबी कतारे लग गई । पूरे नगर में सोने की अशर्फियां की बरसात हुई।
ससुराल से जो भात की सूची आई उससे कई गुना बढ़कर उन्होंने भात का सामान दिया साथ ही नेत्रहीन साधुओं को उनके नेत्र की ज्योति प्रदान की भगवान अपने भक्तों के मान-सम्मान की रक्षा के लिए दास बनना भी पसंद करते हैं। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रश्मि काबारा और सचिव ममता बाहेती पदाधिकारी ने आए हुए। अतिथियों का स्वागत सत्कार किया कथा का आयोजन माहेश्वरी प्रगति क्लब विद्याधर नगर की ओर से किया गया कथा का विश्राम हुआ।