जयपुर। मोती डूंगरी गणेश मंदिर स्थित कबीर भवन में मंगलवार को कबीर विचार मंच की ओर से रघुनाथदास महाराज की 52वी पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। इस दौरान सदगुरु कबीर दास जी महाराज के भजनो की प्रस्तुति दी गई। और सायंकाल महाआरती के बाद विशाल भंडार का आयोजन किया गया। इस दौरान विशाल संख्या में भक्तजनों ने पंगत प्रसादी पाई।
महंत स्वामी परशुराम ने बताया कि यह कार्यक्रम उनके गुरु महाराज रघुनाथ दास जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हर साल आयोजित किया जाता है। जिसमे कबीर विचार मंच की ओर से कबीर दास जी महाराज के भजनों का गायन किया जाता है और सायं 4:00 बजे महा आरती के पश्चात भंडारा में पंगत प्रसादी की जाती है। गौरतलब है कि कबीर भवन में यह स्थान करीब 160 वर्ष पुराना है जो की जयपुर राजघराने की ओर से संत श्री गोकुलदास जी महाराज को प्रदत किया गया था। तभी से ही यह गुरु शिष्य परंपरा द्वारा निरंतर संत कबीर के सिद्धांतों का गुणगान कर रहे है।