जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा जयपुर शहर में आमजन को यातायात के सुगम एवं सुरक्षित संचालन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस संदर्भ में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर यातायात एवं प्रशासन जयपुर राहुल प्रकाश द्वारा नववर्ष 2024 के आयोजनों के मध्यनजर यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए ऑनलाईन चालान प्रक्रिया की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में आईटीएमएस, ई-चालान प्रक्रिया से जुड़े तकनीकी अधिकारियों (एनआईसी, डीओआईटी, राजकॉम्प, एसबीआई), यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर में स्थापित आईटीएमएस कैमरों के चालानों, वॉयलेशन ऑन कैमरा एप के माध्यम से किये जा रहे नो-पार्किंग कार्यवाही, ई-चालान डिवाइस से ऑनलाइन चालान / प्रशमन की समीक्षा की गई।
राहुल प्रकाश द्वारा बैठक में उपस्थित तकनीकी अधिकारियों को आगामी सात दिवस में आईटीएमएस कैमरों एवं ई-चालान प्रक्रिया में उपयोग में लिये जा रहे डिवाईसों की जांच कर प्राप्त खामियों को दूर करने के निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर एनआईसी आशुतोष भट्ट, चीफ मैनेजर एसबीआई प्रवीण, राजकॉम्प डीओआईटीसी के प्रतिनिधि मोहम्मद इरशाद, दीपक शर्मा, अजय साहू, एवं यातायात पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।