मंदिर श्री रामचंद्र में फूलों की होली खिलाई जाएगी ठाकुर जी को

0
330
Thakurji will be fed Holi with flowers in Shri Ramchandra temple
Thakurji will be fed Holi with flowers in Shri Ramchandra temple

जयपुर। ठिकाना मंदिर श्री रामचंद्र जी चांदपोल बाजार में सोमवार को फाग उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें सभी तरह के फूल(500 किलो) और गुलाल से श्री राम दरबार को होली खिलाई जाएगी। सोमवार शाम 6 बजे से शुरू होने वाले उत्सव में वृन्दावन के कारीगरों की ओर से श्री राम लीला की झांकियों की रचना की झांकी सजाई जाएगी । इसके अलावा लखनऊ से मेठी का कपड़ा मंडवा कर गुलाबी, पीला, नीला,केसरिया गुलाल से श्री राम सीता की विभिन्न लीलाओं के चित्र बनवाए जाएंगी। फूल वर्षा के साथ संध्या आरती की जाएगी।

महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि फाग से लेकर होली तक फगानियां पोशाक धारण करवाई जाएगी। इसके बाद मंदिर भक्त समाज द्वारा बधाई उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें मुख्य पद रंग लगावे सिया रघुवर को राजा राम के दरबार मची है होली दशरथ जी का लाड़ला होली का रसिया सांवरा होली के पदों के साथ भक्तों पर गुलाल घोटे उछाले जाएंगे। इस अवसर पर ठंडाई और गुजिया का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here