जयपुर जिला माली सैनी समाज संस्था के तत्वावधान में बसंत पंचमी पर होगा 30 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन

0
377

जयपुर। जयपुर जिला माली समाज संस्था (रजि) के अध्यक्ष रोशन सैनी के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, भामाशाहों एवं वरिष्ठ समाज बंधुओं की एक अति आवश्यक बैठक महात्मा ज्योतिबा फुले बहु उपयोगी भवन सायपुरा सांगानेर जयपुर में आयोजित की गई।

बैठक में माली(सैनी) समाज के आगामी 30वें सामूहिक विवाह सम्मेलन के बारे में सभी समाज बंधुओं से विचार विमर्श करके 14 फरवरी 2024 (बसंत पंचमी)को करने का निर्णय किया गया। संस्था सचिव देवकीनंदन सैनी ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से पूर्व युवक -युवतियों के परिचय के लिए विभिन्न स्थानों पर तीन परिचय सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।

चर्चा के बाद परिचय सम्मेलनों की तारीख व स्थानों की घोषणा की गई। संस्था के संरक्षक ओम राजोरिया ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए संयोजक एवं संयोजकों की घोषणा की गई एंव अंत में रामकरण सैनी द्वारा उपस्थित सभी समाज बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित कर मीटिंग का समापन हुआ।

संस्था के तत्वावधान में प्रथम परिचय सम्मेलन दिनांक 07 जनवरी 2024 सांगानेर, द्वितीय परिचय सम्मेलन दिनांक 21 जनवरी 2024 को बेनाड रोड एवं तृतीय परिचय सम्मेलन 28 जनवरी 2024 को हसनपुरा में आयोजित किए जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here