पर्स लूट की वारदात करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
341

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने पर्स लूट की वारदात के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपित के खिलाफ जयपुर सिटी में स्मैचिंग,चोरी,लूट के 17 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी शुभम सैनी (23) मुरलीपुरा का रहने वाला हैं , जो 4 जनवरी को ही जेल से छूट कर बाहर आया था। पुलिस ने आरोपी को बैनाड़ रोड से आज ही गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम संजीव नैन ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने वारदात के बाद आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जो हुलिया आरोपी का मिला उस हुलिये के आदतन अपराधियों का रिकॉर्ड निकाला गया। जिस से पुलिस को पता चला कि यह आरोपी शुभम सैनी हो सकता हैं। इस पर पुलिस ने आरोपी के घर और सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी नहीं मिला। आरोपी आज पुलिस को बैनाड़ रोड पर झोटवाड़ा में एक स्नैचिंग की वारदात कर के भागते समय मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं जिसे मंगलवार को कोर्ट के सामने पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी के खिलाफ जयपुर सिटी में 17 आपराधिक मुकदमे हैं।

आरोपी शुभम सैनी उर्फ कालू पुत्र सुवालाल माली पवनपुरी ईस्ट बैनाड रोड मुरलीपुरा का रहने वाला हैं। आरोपी 4 जनवरी को ही जयपुर जेल से बाहर आया था। आरोपी के खिलाफ जयपुर के हरमाड़ा,करधनी,मुरलीपुरा,झोटवाड़ा में लूट,बाइक चोरी,मोबाइल स्नैचिंग के 17 मामले दर्ज हैं। आरोपी ने लूट की वारदात के लिए विधायकपुरी से बाइक चोरी की थी। जिस का इस्तेमाल वह लूट के लिए कर रहा था। आरोपी के पास से चोरी की बाइक भी बरामद हो गई हैं। पकड़े जाने से पहले भी आरोपी ने झोटवाड़ा में महिला से पर्स लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here