जयपुर। दौलतपुरा थाना पुलिस ने दौ सौ वर्ष पुरानी प्राचीन लक्ष्मीनाथ मंदिर से मूर्ति चोरी का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार उसके पास से तीन बहुमूल्य मूर्तियां बरामद की है। गौरतलब है कि दौलतपुरा जयपुर पश्चिम में स्थित चौंप गांव करीब 2 सौ वर्ष पुराना प्राचीन लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से मूर्तियां चोरी करने के आरोप में मनीष कुमार प्रजापत (22) चौंप निवासी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि परिवारी घनश्याम शर्मा ने 2 जुलाई 2025 को मामला दर्ज कराया था कि वो प्रात सवा 5 बजे लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में आरती करने के लिए गया था। मंदिर के पट खोलते ही उसे राधा कृष्ण,लड्डू गोपालजी ,दुर्गामाता की मूर्ति व पूजा का सामान नहीं मिला। मंदिर में प्राचीन मूर्तियां चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद जन आक्रोश बढ़ गया। जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर तकनीकी सहायता व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की।
धुंधले फुटेजों के आधार पर दबोचे गए आरोपी
बुडानिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज काफी धुंधले थे। जिनके आधार पर आरोपियों को पहचान पाना काफी मुश्किल था। पुलिस की विशेष टीम ने हरमाड़ा, विश्वकर्मा,विद्याधर नगर,शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती इलाकों में धुंधले फुटेज के आधार पर स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरु की।पूछताछ में सामने आया है कि सीसीटीवी फुटेज विद्याधर नगर में हलवाई की दुकानों पर आरोपी को देखने की बात सामने आई।जिसके बाद पुलिस को विद्याधर नगर स्थित नाथूलाल शर्मा की मिठाई की दुकान पर फुटेज से मिलता जुलता आरोपी पाया गया। आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
तीन मूर्तियां घर से व अन्य मूर्तिया नींदड मोड पर फेरीवाले को बेची
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी की प्राचीन तीन मूर्तियां उसके घर पर और बाकी की मूर्तियां उसने नींदड मोड पर किसी फेरीवाले कबाड़ी को बेच दी। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी नशा करने का आदि है और नशा करने के बाद कहीं भी सो जाता है। 1 जुलाई को वो अपने घर पर ही था। पैसे नहीं होने के कारण वो नशा नहीं कर पाया । जिसके कारण उसे नींद नहीं आई। आरोपी उसी रात अपने घर से निकला और लक्ष्मीनाथ मंदिर में ताला नहीं लगा होने के कारण अंदर घुस गया। वहां से उसने मूर्तियां और पूजा का सामान चोरी किया और कट्टे में भर फरार हो गया। जिसके बाद उसने गांव के ही दो अन्य मंदिरों में घंटियां चोरी की।