वृद्ध महिला के गले से सोने का जंतर तोड़कर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
80

जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस की विशेष टीम ने वृद्व महिला के गले से सोने का जंतर तोड़कर ले जाने वाले शातिर बदमाश को जयपुर ,दौसा ,सीकर तक पीछा कर दबोचते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अन्य लूट की वारदातों को लेकर गहतना से पूछताछ करने में जुटी है। गिरफ्तार आरोपी से लूट की अन्य वारदाते खुलने की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 4 जुलाई 2025 को थाना इलाके में रहने वाले परिवादिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वो खेत में आए जानवरों को भगाने के लिए गई थी। तभी दो बदमाश तेज रफ्तार बाइक पर आए पीने का पानी मांगने के बहाने गले पर झपट्टा मार सोने का जंतर तोड़ ले गए।

पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर सीसीटीवी व तकनीकी सहायता के आधार पर जयपुर,दौसा,सीकर में आरोपी का पीछा करते हुए जगदीश उर्फ जाखड़ा (32) पुत्र रतन लाल हरीरामपुरा, बस्सी निवासी को दबोच लिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अन्य लूट व गिराहे के सदस्यों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here