जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालिका का अपहरण करके ले जाने वाले आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। साथ ही नाबालिग बालिका को अपहरणकर्ता के चंगुल से दस्तयाब किया है। पुलिस जानकारी के अनुसार पुलिस को चकमा देने के लिये अपहरणकर्ता बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशी डोगरा डूडी ने बताया कि माणक चौक थाना पुलिस और जयपुर उत्तर डीएसटी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालिका का अपहरण करके ले जाने वाले गौरव कुमार निवासी सैफई जिला इटावा (उत्तर प्रदेश) को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया है।
थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि एक जुलाई को उसकी लडकी बिना बताये घर से चली गई। जिसको काफी तलाश किया। लेकिन वह कहीं नहीं मिली। उसकी लडकी को गौरव जाटव नामक लडके से बात करती थी। उन्हे शक है कि उसकी लड़की को गौरव के साथ जा सकती है। इस पर पुलिस ने आरोपित को चिन्हित किया और लोकेशन ट्रेस करते हुए पकडा।