14 वर्षीय बालक का अपहरण कर कुकर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
292
The accused who kidnapped and raped a 14-year-old boy has been arrested
The accused who kidnapped and raped a 14-year-old boy has been arrested

जयपुर। एसएमएस अस्पताल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 वर्षीय बालक का अपहरण कर उसके साथ कुकर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और साथ ही घटना में उपयोग में ली गई एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने 17 मई के दिन एसएमएस अस्पताल में एक बालक का अपहरण किया था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि एसएमएस अस्पताल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालक का अपहरण कर उसके साथ कुकर्म करने वाले आरोपित 40 वर्षीय हेमराज बैरवा निवासी बरौनी जिला टोंक हाल सागनारे सुंदर जयपुर को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि टोंक निवासी एक महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उसके पति की तबीयत ज्यादा खराब होने पर एसएमएस अस्पताल की सैकण्ड़ मंजिल पर सर्जिकल आईसीयू में भर्ती करने के लिए उसकी लडकी व लडका आईसीयू वार्ड में आ गये। वही उसके जेठ का लडके को बेड, बिस्तर व ईलाज के दस्तावेज का ध्यान रखने के लिए थ्री जी वार्ड में छोड दिया था और कुछ देर बाद वह वहां नहीं मिला।

जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे एवं तकनीकी साधनों की सहायता जानकारी मिली कि एक व्यक्ति एक बाइक बैठा के टोंक रोड की और ले गया। अपहृत बालक की तलाश के लिए एसएमएस अस्पताल, जेएलएन मार्ग पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे में वीडियो फुटेज देखते हुये गांधीनगर, जवाहर सर्किल, सांगानेर सदर, चोखी ढाणी, टोंक रोड, होते हुये शिवदासपुरा बरखेड़ा टोल प्लाजा पर दिखाई दिया ।

जिस पर बालक की तलाश करते हुये पुलिसकर्मी चाय की थड़ी पर पहुचे। जहां पर बालक बैठा हुआ मिला। पुलिस ने पूछताछ में सामने आया कि वह वार्ड का रास्ता भूल जाने पर रोड पर आ गया था। जहां से उसे एक व्यक्ति ने एक नम्बर गेट पर छोड़ने के बहाने से बाइक पर बैठाकर अपहरण कर ले जाकर उसके साथ कुकर्म किया। जिस पर पुलिस ने आरोपियों हेमराज बैरवा को चिन्हित करते हुए पकडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here