जयपुर। शहर में अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला व व्यक्ति की मौत हो गई। सीकर रोड पर जैतपुरा के पास बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार श्रीराम विहार वीकेआई निवासी 55 वर्षीय रामपाल पुत्र मेहूं अपने एक साथी के साथ फैक्ट्री में काम करने बाइक से जा रहे थे। दोपहर करीब ढाई बजे जैतपुरा में धर्मकांटे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर रामपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके साथी का उपचार जारी है।
दूसरी घटना में आगरा रोड पर बगराना के पास सड़क पार कर रही महिला को बाइक ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बाइक लेकर फरार हो गया। हादसे की जांच दुर्घटना थाना पुलिस पूर्व द्वितिय कर रही है।
पुलिस के अनुसार बगराना निवासी 52 वर्षीय रजा देवी मजदूरी करने बाजार जा रही थी। इसी दौरान सुबह करीब साढे आठ बजे आगरा रोड पर बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। इससे महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।