जयपुर। केन्द्रीय कारागृह से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धमकी मिलने के बाद से जेल प्रशासन बेहद गंभीर है और मुल्जिमों से मुलाकात करने आने वाले परिजनों के सामान की पुख्ता जांच कर रहा है। इसी के साथ जेल में हाई सिक्योरिटी बरती जा रही है। वहीं जेल से रिहा होने वाले अपराधी जेल से बाहर आने के बाद जेल परिसर में ही मादक पदार्थो की तस्करी करने में जुट गए है।
मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर लालकोठी थाना पुलिस ने जेल परिसर की पार्किंग से एक महिला व उसके मददगार को स्मैक सप्लाई करने के आरोप में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार महिला कर बेटा समीर जेल में बंद है और स्मैक पीने का आदि है। उसे देने के लिए वो स्मैक लेकर आई थी। पुलिस ने दोनो आरोपियों से कुल 5 सौ 22 ग्राम स्मैक बरामद की है।
जेल से कुछ समय पहले ही छूट कर आया था स्मैक तस्कर राम लाल मीणा
पुलिस ने जैसे ही मुखबिर की सूचना पर महिला तस्कर सब्बीरन पत्नी सद्दीक (57), पूर्वी का टीबा, रामगंज निवासी को जेल परिसर की पार्किंग में दबोचा तो उसने बताया कि स्मैक देने वाला तस्कर राम लाल मीणा (32), पुत्र दानाराम राजावास ,हरमाड़ा निवासी जेल के बाहर ही मोटर साईकिल पर बैठा है। महिला की निशानदेही पर पुलिस ने रामलाल मीणा को भी दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि रामलाल मीणा मादक पदार्थो की तस्करी करता है और तस्करी के मामले ही कुछ समय पहले जमानत पर रिहा हुआ है। दोस्ती निभाने और जेल में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के लिए अपनी जड़े जमाने के लिए आरोपी ने समीर की मॉ को तैयार किया और जेल में स्मैक पहुंचाने की प्लानिंग बनाई। लेकिन पहली ही खेप पहुंचाने से पहले दोनो आरोपी पुलिस के हत्थें चढ़ गए।
जेल में ही हुई थी आरोपी समीर से मुलाकात
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रामलाल मीणा की समीर से जेल में ही मुलाकात हुई थी । जिसके बाद दोनो दोस्त बन गए। जेल से बाहर आने के बाद रामलाल मीणा समीर की मॉ सब्बीरन से मिला और जेल में समीर को स्मैक पहुंचाने का प्लान बनाया
जिंस की पीछे वाली जेब की सिलाई खोल कर उसमें रखी स्मैक
बताया जा रहा है कि समीर के खिलाफ लालकोठी थाने में स्मैक पीने के 5-6 मुकदमें दर्ज है और स्मैक की खरीद-फरोख्त के मामले में वो पीछे कई महीनों से जेल में है। महिला सब्बीरन ने रामलाल के साथ मिलकर जींस की पीछे वाली जेब की सिलाई खोली और उसमें फिल्टर वाले कपड़े में स्मैक रखकर जेब की सिलाई कर दी। बताया जा रहा है फिल्टर वाला कपड़ा इतना बारीक होता है कि तलाशी के दौरान उसकी किसी भी तरह की कोई आवाज नहीं आती और वो जेल प्रहरियों के तलाशी देने पर आवाज नहीं करता । जो आसानी से जेल के अंदर पहुंच जाता है।
जेल में बंद समीर व राकेश उर्फ बकरा से भी हो सकती है पूछताछ
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रामलाल मीणा अपने समीर व राकेश उर्फ बकरा को जेल में स्मैक पहुंचाने की फिराक में थे और ये स्मैक वो भूपेंद्र नाम के व्यक्ति से लेकर आया था। पुलिस भूपेंद्र के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहीं है। वहीं पुलिस आरोपी समीर और राकेश उर्फ बकरा से पूछताछ कर सकती है।