कॉलेज छात्र का दिनदहाडे अपहरण कर मारपीट व लूट करने वाले आरोपी चढे पुलिस के हत्थे

0
410

जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कॉलेज छात्र का दिनदहाडे अपहरण कर मारपीट व लूट करने वाले एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि पीड़ित का दोस्त ही निकला वारदात का षड्यंत्रकारी,जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घटना की सच्चाई साबित कराने के लिये पीड़ित के साथ षड्यंत्रकारी दोस्त ने खुद का भी अपहरण कराया था। अपहरण कर्ता गैंग की तरह काम करते हैं। फिलहाल पुलिस अन्य वारदात व सहयोगियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर योगेश गोयल ने बताया 13 दिसम्बर  को वाटिका रोड कल्लावाला चौराहा केडी पब्लिक स्कूल के पास से दो लडके सत्यनारायण मीणा और रामेश्वर गुर्जर का अपहरण व मारपीट कर भय में डालकर लूट करने वाले लोकेश जांगिड़ निवासी चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है और साथ इस वारदात का षडयंत्रकारी रामेश्वर गुर्जर निवासी चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर हाल शिवदासपुरा को भी गिरफ्तार किया है जो कि पीड़ित का दोस्त है तथा वारदात को सच्ची घटना बताने के लिये पीडित के साथ स्वयं का भी अपहरण करवाया था। आरोपित लोकेश जांगिड से पूछताछ मे ंसामने आया कि घटना का षड्यंत्र रामेश्वर गुर्जर द्वारा बनाया गया था।

इस वारदात में सह आरोपित लोकेश गुर्जर और बंटी बना व रामेश्वर गुर्जर आपस में दोस्त हैं। रामेश्वर गुर्जर ने अपने साथी क्लासमेट सत्यनारायण की आर्थिक स्थिति मजबूत होने व कॉलेज से अपने रूम पर आने जाने का टाईम शेयर कर उक्त वारदात को करवाने के लिये स्वयं का अपहरण भी सत्यनारायण के साथ करवाने में प्लानिंग करवाई थी। जिस पर रामेश्वर गुर्जर के बताये अनुसार सत्यनारायण व रामेश्वर का अपहरण किया था और सत्यनारायण के ऑनलाइन बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करवा लिए गए। उनके अन्य साथियों तलाश की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here