नशीला पदार्थ खिलाकर कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
100

जयपुर। जालूपुरा थाना इलाके में गत दिनों पहले एक होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी शिवलाल प्रजापत (28) प्रजापत,कुम्हारो का बास आसलायी,देचू फलोदी निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गांव से आए रिश्तेदार युवक ने झूठ बोलकर कॉलेज छात्रा को मिलने बुलाया और फिर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।

पुलिस ने बताया कि जयपुर में पढ़ाई करने वाली 20 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया था कि वह एक प्राइवेट कॉलेज में स्टूडेंट है। उसकी मां ने आरोपित युवक को धर्म का भाई बना रखा है। मुंह बोला रिश्तेदार होने के कारण आरोपित से उसकी बातचीत होती रहती थी। उसका घर पर आना-जाना भी था। आरोप है कि मार्च-2025 में आरोपित गांव से जयपुर आया था।

जयपुर आने पर आरोपित ने कॉल कर बताया कि उसकी मां ने कुछ सामान देने के लिए भेजा है। झूठ बोलकर सामान लेने के लिए उसे जालूपुरा स्थित होटल में मिलने बुलाया। होटल में आने पर आरोपित रिश्तेदार ने उसे धोखे से नशीला पदार्थ खिला दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर डरा-धमकाकर चुप रहने का दबाव बनाया। आरोपी रिश्तेदार ब्लैकमेल कर उसे होटल में बुलाता रहा और दो -तीन बार उसके साथ देहशोषण किया। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

देशी कट्टा सहित युवक गिरफ्तार

महेश नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अगेंस्ट गन(आग) के तहत अवैध हथियार सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा बरामद किया है। पुलिस आरोपित से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनन्द ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत महेश नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित यतेंद्र सिंह उर्फ भोला निवासी अजीतपुर (उत्तर प्रदेश) हाल राम नगर विस्तार महेश नग को अवैध देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here